Harbhajan Singh creates buzz says that will change the way you look at cricket| वनइंडिया हिंदी

2020-09-13 95

Harbhajan Singh on Saturday created a flurry on social media when he posted the following message from his official Twitter account.The 40-year-old wrote: "Cricket is trending a lot in the news these days. I just got to know something that will change the way you look at cricket forever."#CricketKaKhulasa

चैन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अचानक आईपीएल 2020 से अपना नाम हटा कर सब को चौंका दिया था, अब एक बार फिर टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है, भज्जी के एक ट्वीट से हंगामा सा मच गया है, हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ ऐसा पता चला है, जिससे आपका इस खेल को देखने का नजरिया ही बदल जाएगा। भज्जी का यह ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया है। भज्जी के इस ट्वीट को लोग फिक्सिंग, स्कैम, धोखाधड़ी तमाम चीजों से जोड़कर देख रहे हैं।

#HarbhajanSingh #CricketKaKhulasa #BhajjiTweet